छत्तीसगढ़

chhattisgarh

15 मई से पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

ETV Bharat / videos

Raipur : पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, राजस्व संबंधी कई कार्य प्रभावित - राजस्व पटवारी संघ

By

Published : May 15, 2023, 7:44 PM IST

रायपुर : राजस्व पटवारी संघ अपनी मांग को लेकर सोमवार 15 मई से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से राजस्व संबंधी कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इसके साथ ही आय जाति निवास प्रमाण पत्र के साथ ही शासकीय कार्य भी प्रभावित होंगे. पटवारी जमीनी अमले के रूप में कार्य करते हैं. इसके पहले पटवारी संघ ने प्रदेश स्तर पर नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर 24 अप्रैल को एक दिवसीय प्रदर्शन किया था. जिसके बाद भी इनकी मांगें पूरी नहीं हुई, जिसके कारण मजबूरन पटवारी संघ को आज फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ा.




क्या हैं पटवारी संघ की मांगें :राजस्व पटवारी संघ की 9 सूत्रीय मांगों में भुंइया पोर्टल की समस्या को दूर करते हुए संसाधन की मांग पटवारी संघ ने की है. सीनियरिटी के आधार पर जिनकी उम्र 45 वर्ष या नौकरी 20 वर्ष से अधिक की हो चुकी है. ऐसे पटवारियों को राजस्व निरीक्षक के पद पर सीधे प्रमोशन देने की मांग की गई है. जब तक विभागीय जांच पूरी ना हो जाए, तब तक किसी भी पटवारी पर प्रारंभिक एफआईआर दर्ज नहीं करने, महंगाई को देखते हुए पटवारियों को फिक्स टीए प्रति महीने 1000 रुपया करने, स्टेशनरी भत्ता 1000 रुपया प्रति महीना देने की मांग की गई है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात पटवारियों को नक्सल भत्ता देने, पटवारियों के मुख्यालय में निवास करने की बाध्यता को खत्म करने समेत कई मांगें की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details