छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पटवारी संघ का हल्लाबोल

ETV Bharat / videos

Raigarh Patwari Protest: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ का हल्लाबोल

By

Published : May 30, 2023, 11:26 PM IST

रायगढ़: जिले के पटवारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं. रायगढ़ में 1 से 3 जून तक राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन रामलीला मैदान में होने जा रहा है. इस आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के कर कमलों से किया जाएगा. जिस जगह मिनी स्टेडियम पर पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं, उसी मैदान पर प्रदेश के मुखिया का हेलीपैड बना हुआ है. अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन उन पटवारियों को वहां से उठाती है या फिर मुख्यमंत्री और पटवारियों के बीच कोई सुलह की आशा दिख रही है. वहीं पटवारियों की हड़ताल से राजस्व के मामले अटके पड़े हैं. आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन:राजस्व पटवारी संघ की छत्तीसगढ़ इकाई रायगढ़ में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. 15 मई 2023 से पटवारियों का हड़ताल जारी है. पटवारी संघ रायगढ़ के कार्यकारिणी ने मंगलवार को काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं मंगलवार का दिन होने की वजह से अपने धरना स्थल पर पंडाल में ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ करते पटवारी नजर आए. संघ की प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति एवं विभागीय नियमित परीक्षा, संसाधन एवं नेट भत्ता जैसे अन्य मांगे है. जिसको लेकर पटवारी संघ लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details