Bijapur News: एस्मा आदेश से पटवारी संघ में नाराजगी, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - बीजापुर ब्लॉक मुख्यालय
बीजापुर:राज्य सरकार द्वारा पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एस्मा लगाने से पटवारी संघ नाराज हैं. हड़ताल के 25वें दिन पटवारियों ने सरकार के एस्मा आदेश की प्रतियों को जलाकर प्रदर्शन किया. पटवारियों ने आने वाले दिनों में आमरण अनशन, भूख हड़ताल और सीएम हाउस घेरने की चेतावनी दी है. अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है.
पटवारियों के हड़ताल को बहुत से संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ और बीजापुर ब्लॉक मुख्यालय में पिछले 25 दिनों से 70 पटवारी हड़ताल पर हैं. पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से जाति आय, निवास, खाद बीज ऋण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रजिस्ट्री और प्रशासनिक काम अटक गये हैं. हड़ताल पर होने से लोगों को राजस्व मामलों के कार्यो के लिए उन्हें दोचार होना पड़ रहा हैं.