Stopping Train in Sarona: ट्रेन रोककर यात्रियों ने शुरू कर दिया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला - सरोना रेलवे स्टेशन
रायपुर: राजधानी रायपुर के सरोना रेलवे स्टेशन में बुधवार रात यात्रियों ने जमकर उत्पात मचाया है. रोजाना रेल से सफर करने वाले यात्रियों ने ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद हडकंप मच गया. बताया जा रहा है कि रोजाना सरोना में लोकल और पैसेंजर ट्रेन के घंटों लेट होने के चलते यात्री गुस्से में हैं. जिसके चलते यात्रियों ने बुधवार रात 9 बजे सरोना रेलवे स्टेशन पर लोकल गाड़ियों को रोक दिया.
माल गाड़ियों के चलते पैसेंजर ट्रेनें होती हैं लेट: रोजाना सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि इस रूट में हर समय ट्रेनों की लेट लतीफी रहती है. माल गाड़ियों को पहले महत्व दिया जाता है. पैसेंजर गाड़ियों को महत्व नहीं दिया जाता और रोज गाड़ी लेट चलती है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.