Bhiali News: जयंती स्टेडियम के पास खड़ी कार में लगी आग, 2 दिन पहले ही कराई थी सर्विसिंग - parked car caught fire
दुर्ग/भिलाई: आजकल खड़ी और चलती कार में आग लगने के मामले आम हो गए हैं. दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र में जंयती स्टेडियम के पास गुरुवार को खड़ी कार में आग लगने का मामला सामने आया. आग इतनी भयानक थी कि आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि कार में कोई नहीं था.
कार में ऐसे लगी आग:कार में 2 लोग सवार होकर भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचे. कार को खड़ी कर वे वॉक करने लगे. इसी बीच कार में आग लग गई. थोड़ी ही देर में पूरी कार में आग फैल गई. खड़ी कार में आग लगने की घटना देख वहां से गुजरने वाला हर कोई खड़े होकर देखता रह गया. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही कार की शोरूम में सर्विसिंग कराई गई थी. जिसके बाद कार चलाने के लिए निकाली गई. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी हो सकती है. जांच जारी है.