छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Pariksha Pe Charcha 2023: बस्तर के रूपेश कश्यप ने पीएम से पूछा परीक्षा में अनुचित साधनों से बचने के उपाय

By

Published : Jan 27, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

रायपुर/हैदराबाद: पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देशभर के छात्रों से परीक्षा पे चर्चा की और परीक्षा को लेकर उनकी चिंता दूर करने की कोशिश की. पीएम मोदी से बस्तर के दरभा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के क्लास 9वीं के रूपेश कश्यप ने भी बात की. रूपेश ने परीक्षा में अनुचित साधनों से कैसे बचा जाए इस पर सवाल पूछा.

पीएम मोदी ने इस सवाल पर खुशी जताते हुए इसका जवाब देते हुए कहा कि हमारे छात्रों को भी ये लग रहा है कि परीक्षा में जो गलत प्रैक्टिस होती है. उसका रास्ता खोजना चाहिए. खासकर मेहनती छात्रों को इसकी चिंता ज्यादा रहती है. पहले भी लोग नकल करते होंगे. लेकिन छुप छुपकर करते थे. लेकिन अब तो गर्व से कहते हैं कि सुपरवाइजर को चीट कर दिया. मूल्यों में जो बदलाव आया है ये खतरनाक है. इसलिए पूरे समाज को इसके बारे में सोचना होगा.

टीचर्स पर पीएम का तंज: दूसरा अनुभव आया है कि कुछ स्कूल और कुछ ऐसे टीचर जो ट्यूशन क्लासेस चलाते हैं उनको भी लगता है कि मेरा स्टूडेंट अच्छे से निकल जाए क्योंकि मैंने उनके माता पिता से पैसे लिया है. कुछ स्टूडेंट पढ़ने में टाइम नहीं लगाते लेकिन नकल करने के तरीके ढूंढने में क्रिएटिव होते हैं. उसमें घंटों लगा देंगे. ऐसे बच्चे उसी क्रिएटिविटी और टैलेंट को सीखने में लगाते तो ये उसके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा.  

PM Modi 'Pariksha Pe Charcha' : परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी बोले- समद्ध लोकतंत्र के लिए आलोचना एक शुद्धि यज्ञ है

नकल से जिंदगी नहीं चलती: अब दुनिया काफी बदल चुकी है. इसलिए एक एग्जाम से निकले मतलब जिंदगी निकल गई ये संभव नहीं है. हर डगर परीक्षा है. कितनी नकल करोगे. ऐसे में एकाध एग्जाम तो निकाल देंगे लेकिन जिंदगी नहीं बन पाएगी.

शॉर्टकट्स सिर्फ शॉर्ट समय के लिए: जो छात्र कड़ी मेहनत करते हैं. उनकी मेहनत उनकी जिंदगी में रंग लाएगी. हो सकता है कभी नकल कर कोई आपसे दो चार नंबर ज्यादा लेकर आ जाएगा. लेकिन जिंदगी में वो आपसे जीत नहीं पाएगा. आपके अंदर की ताकत आपको जीत दिलाएगी. एग्जाम तो आते जाते रहते हैं. लेकिन हमें जिंदगी जीनी है. जीतते जीतते जिंदगी जीनी है. रेलवे स्टेशन पर जहां पटरी होती है वहां ब्रिज होते हैं. कुछ लोग ब्रिज पर जाना पसंद नहीं करते. कोई कारण नहीं सिर्फ उन्हें मजा आता है. वहां लिखा होता है. शॉर्ट कट् विल कट हुए शॉर्ट्स. इसलिए कोई अगर शॉर्टकट्स से कुछ करता है आप उसके टेंशन को मत सोचिए. आप अपने पर फोकस कीजिए. 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details