सक्ती में जुटे चार ब्लॉकों के पंचायत सचिव, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सक्ती:सोमवार को हड़ताल के 54वें दिन जिले के चारो ब्लॉक के पंचायत सचिव सक्ती जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां सचिवों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा. सक्ती के पूर्व विधायक खिलावन साहू भी आज सचिवों के प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे थे.
सक्ती के पूर्व विधायक खिलावन साहू ने कहा कि "15 साल छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता थी. सत्ता में आने के लिए कांग्रेसी व्याकुल थे. कांग्रेस की सरकार बनी तो इन्होंने झूठी कसमें खाईं. गंगाजल लेकर कहा कि, अगर हमारी सरकार बनती है. तो 10 दिन के भीतर जितने भी अनियमित कर्मचारी संविदा पर हैं. सब का नियमितीकरण करेंगे. लेकिन आज 4 साल हो गए. सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है. भूपेश बघेल, वादाखिलाफी करके सत्ता में आए हैं. आपने सुना होगा ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको भूपेश ने ठगा नहीं."
पंचायत सचिवों ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप: बीते 54 दिनों में पंचायत सचिवों ने हर तरह से विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की. कभी बाइक रैली निकाली गई. सदबुद्धि यज्ञ किया गया. कलम बंद हड़ताल की गई. हर तरह से विरोध प्रदर्शन किया गया. लेकिन सरकार ने पंचायत सचिवों की ओर ध्यान नहीं दिया. मालखरौदा में सचिवों ने 18 अप्रैल को पैदल रैली निकालकर स्थानीय विधायक के निवास पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा था. फिर भी सरकार के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा.