छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पंचायत सचिवों ने किया ब्लड डोनेट

ETV Bharat / videos

GPM: पंचायत सचिवों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, धरना स्थल पर किया ब्लड डोनेट - गौरेला के रेनॉल्ड स्कूल

By

Published : May 8, 2023, 9:47 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में पंचायत सचिवों का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार 55 दिनों से जारी है. सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पंचायत सचिवों ने गौरेला के रेनॉल्ड स्कूल के सामने धरना स्थल पर अनोखा प्रदर्शन किया. पंचायत सचिवों ने धरनास्थल से रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.इसके बाद धरना स्थल पर ही ब्लड डोनेड कैम्प का आयोजन किया. जिसमें पंचायत कर्मियों ने लगभग 15 यूनिट ब्लड कलेक्ट कर उसे स्थानीय ब्लड बैंक में दिया है.  

हड़तालियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: हड़तालियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया. पंचायत सचिवों ने की मांग है कि परिवीक्षा अविधि के बाद शासकीयकरण करते हुए प्रमोशन दिया जाए.
 

आमरण अनशन और आत्मदाह की दी चेतावनी: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शासन को उनका वादा याद दिलाने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन सरकार की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. लंबे समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार की तरफ से उनकी कोई पूछपरख नहीं है. वे लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब इसके बाद भी प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है. तो वे आगामी दिनों में आमरण अनशन और आत्मदाह करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details