छत्तीसगढ़

chhattisgarh

jashpur: जशपुर के पहाड़ी कोरवा बच्चों का मिशन ओलंपिक, तीरंदाजी से लेकर तैराकी तक की ले रहे ट्रेनिंग

By

Published : Apr 16, 2023, 11:41 PM IST

पहाड़ी कोरवा बच्चों का मिशन ओलंपिक

जशपुर:छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल जशपुर में बच्चे ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे हैं. यहां के प्लेयर्स तीरंदाजी में देश के लिए ओलंपिक मेडल लाने के लिए जी जान से जुटे हैं. सभी, खिलाड़ी ओलंपिक आर्चरी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. यहां ये सभी एकलव्य खेल अकादमी में रहते हैं. सभी बच्चे, आदिवासी समुदाय पहाड़ी कोरवा से ताल्लुक रखते हैं. इन बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है. रोजना प्रैक्टिस करते हुए ये सभी खिलाड़ी निशाना लगाते हैं. ट्रेनर और हॉस्टल वार्डन भी इनके प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने बताया कि, तीरंदाजी के अलावा तैराकी और ताइक्वांडो के खिलाड़ी इस खेल केंद्र में रहते हैं और ट्रेनिंग लेते हैं. इसमें पहाड़ी कोरवा बच्चों के साथ दूसरे आदिवासी बच्चे भी शामिल हैं.तीरंदाजी के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को लेकर कलेक्टर ने संतोष जताया है. उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत की तारीफ की है, और जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है. जशपुर के तीरंदाज आने वाले ओलंपिक में देश के लिए अर्जुन का काम कर सकते हैं और मेडल पर निशाना लगाते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा तैराकी और ताइक्वांडो में भी ये खिलाड़ी बड़ा कारनामा कर सकते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details