छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जैविक खेती का मंत्र

ETV Bharat / videos

राजनांदगांव: पद्मश्री फूलबासन और कृषि वैज्ञानिक आरके स्वर्णकार ने दिया जैविक खेती का मंत्र - सुरगी के कृषि विज्ञान केंद्र

By

Published : Mar 28, 2023, 10:12 PM IST

राजनांदगांव: आजकल के किसान जिस तरह मॉर्डन खेती की ओर बढ़ रहे हैं. उससे मिट्टी यानि की मृदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है. यही वजह है कि अब जैविक और प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक किया जा रहा है. राजनांदगांव में पद्मश्री फूलबासन बाई यादव और कृषि वैज्ञानिक आर के स्वर्णकार ने किसानों को जैविक खेती के बारे में बताया. इसे लेकर राजनांदगांव के सुरगी के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि मेला सह कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. करीब 300 से ज्यादा किसान यहां मौजूद रहे. किसानों को इस मौके पर उन्नत किस्म के बीज और कृषि कार्य के लिए औजार प्रदान किए गए. सेमिनार में पहुंचे कृषि विशेषज्ञों ने आने वाली पीढ़ी को निरोगी बनाए रखने के लिए मिट्टी के संरक्षण और संपन्नता को बनाए रखने पर ज्यादा जोर दिया. किसानों ने भी इस आयोजन से जुड़कर जैविक खेती करने की बात कही है. सुरगी के सरपंच आनंद साहू इसके अलावा राजनांदगांव कृषि कॉलेज के डीन डॉक्टर आरएन सिंह ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कृषि मेला सह कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में किसानों को मिट्टी में संतुलित रूप से खाद का प्रयोग करने की ट्रेनिंग दी गई. ताकि जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details