छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अरपा नदी को बचाने संगोष्ठी का आयोजन

ETV Bharat / videos

Save Arpa Campaign: अरपा नदी को बचाने संगोष्ठी का आयोजन

By

Published : Apr 9, 2023, 11:25 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: रविवार को "जीवनदायिनी नदियां एवं समाज का दायित्व" विषय पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोनेश्वर महादेव परिसर में बिलासा कला मंच बिलासपुर के द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में नदी प्रेमी, वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. बिलासा कला मंच के तहत पिछले 18 सालों से जीवनदायनी अरपा नदी को बचाने के लिए खास आयोजन किया जाता है. इसके तहत अरपा उद्गगम से संगम तक यात्रा किया जाता है. 

मुख्य अतिथि बिलासा कला मंच बिलासपुर के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने कहा कि "अरपा बचाओ अभियान के तहत विगत 18 वर्ष से निरंतर यहां काम किया जा रहा है. जिसके तहत मां अरपा नदी और उनके सहायक नदी, नालों के संरक्षण, संवर्धन हेतु हमारी संस्था काम कर रही है. जिसमें अमरपुर पेंड्रा स्थित अरपा उद्गम के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पेंड्रा की अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति जी जान से जुटी है. अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के गठन के बाद से अरपा के विकास में तेजी आई है. आज हमारा यह अभियान सोन नदी तक पहुंच चुका है, जो हमारे अभियान की सफलता है. हम जन जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details