Uproar on Manipur violence issue: मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, पीयूष गोयल के छ्त्तीसगढ़, राजस्थान में महिलाओं से दुर्व्यवहार का जिक्र करने पर बिफरा विपक्ष - पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली/रायपुर: राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में पिछले 83 दिनों से हिंसा जारी है. मणिपुर जल रहा है. मणिपुर में रेप हो रहा है. वहां मकान जल रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस पर जवाब दें. उन्होंने कहा कि पीएम ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं, हम मणिपुर की बात कर रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने जवाब दिया कि किसी भी बहन, किसी भी बेटी या किसी भी महिला से दुर्व्यवहार होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि हमारी बहनों और महिलाओं के साथ जिस तरह की प्रताड़ना और दुर्व्यवहार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हो रहा है. तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में हो रहा है, वह भी उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए पहले लोकसभा और बाद में राज्यसभी में सदन की कार्यवाही को कुछ घंटे के स्थगित करना पड़ा. जब राज्यसभा में कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया.