छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ओपी चौधरी का आरक्षण पर बयान

ETV Bharat / videos

आरक्षण मुद्दे पर ओपी चौधरी ने बघेल सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप - भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी

By

Published : May 3, 2023, 2:38 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. इस बीच भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने भी बघेल सरकार पर वार किया. उन्होंने कहा, "भूपेश सरकार की लापरवाही की वजह से प्रदेश की जनता आरक्षण लाभ से वंचित है. इसके जिम्मेदार भूपेश सरकार हैं. आरक्षण के मामले में एक भी वकील खड़ा नहीं करना भूपेश सरकार की भूमिका को संदेह के कटघरे में खड़ा करता है." चौधरी ने भाजपा शासनकाल की याद दिलाई. भाजपा के शासन काल में आदिवासियों के आरक्षण के लिए सरकार की ओर से बेहतर वकील खड़े किए गए, जिसकी वजह से भाजपा सरकार में आदिवासियों को आरक्षण का 32 फीसद लाभ मिलता रहा. आय का आरक्षण प्रतिशत कम किए जाने के बाद कांग्रेस सरकार कुंभकर्णी नींद से जागी और दिखावे की राजनीति करने में जुट गई. बतौर विपक्ष भाजपा ने आरक्षण कम किए जाने की घटना का पुरजोर विरोध किया है. ओपी चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के युवा को नौकरी नहीं देना चाहती, इसलिए ऐसा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details