OP Chaudhary On TS Singhdeo : टीएस सिंहदेव को आलाकमान ने पकड़ाया झुनझुना : ओपी चौधरी - Surajpur Latest News
सूरजपुर :छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कद बढ़ाते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया.लेकिन उनके उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अब विरोधी खुलकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. बीजेपी के कई मौकों पर कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल पर टीएस सिंहदेव का अपमान करने का आरोप लगाती रही है. वहीं चुनाव से ठीक पहले जिस तरह से कांग्रेस के अंदर गतिरोध बढ़ रहा था.उसे आलाकमान ने पहले ही भांप लिया और टीएस सिंहदेव को काफी हद तक मना लिया. अब टीएस सिंहदेव अपनी नई जिम्मेदारी से संतुष्ट हैं.लेकिन बीजेपी अब भी मान रही है कि कहीं ना कहीं कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को धोखा दिया है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने टीएस सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनाए जाने पर तंज कसा है. ''टीएस सिंहदेव को ही नहीं बल्कि सरगुजा संभाग के लोगों को भी कांग्रेस सरकार ने धोखा दिया है. टीएस सिंहदेव का अपमान किया है. टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया गया है. अब उप मुख्यमंत्री रहते वो कोई भी हस्ताक्षर नहीं कर पाएंगे.''