कोरबा में बस ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत - कटघोरा के कसनिया मोड़
कोरबा:जिलेमें रविवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक यात्री बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. कटघोरा के कसनिया मोड़ के पास यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है बस और बाइक सवार के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की जान चली गई. हादसे के बाद कटघोरा थाना के प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. मृतक युवक की पहचान निखिल नागवंशी के तौर पर हुई. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है. हादसे के बाद से बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फरार है.