छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बोल छत्तीसगढ़िया बोल

ETV Bharat / videos

Bol Chhattisgarhia Bol: कवर्धा में एनएसयूआई ने जारी किया 'बोल छत्तीसगढ़िया बोल' पोस्टर - कवर्धा में एनएसयूआई

By

Published : Jun 22, 2023, 10:53 PM IST

कवर्धा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'बोल छत्तीसगढ़िया बोल' प्रवक्ता चयन कार्यक्रम का पोस्टर राजधानी रायपुर में लॉन्च किया गया था. अब इस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी जिलों में लॉन्च किया जा रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को कवर्धा में एनएसयूआई ने 'बोल छत्तीसगढ़िया बोल' पोस्टर का विमोचन किया. कार्यक्रम एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता चयन कार्यक्रम के मुख्य चयनकर्ता संजीव शुक्ला, एनएसयूआई प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रासहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम में संजीव शुक्ला ने कहा कि "देश में नफरत और झूठ के वायरस से लड़ने के लिए एनएसयूआई में प्रवक्ताओं की फौज बनाई जा रही है. ये प्रवक्ता छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को और केंद्र में बैठी तानाशाह मोदी सरकार की विफलताओं को घर-घर छात्र छात्राओं के माध्यम से पहुंचाने का काम करेंगे. 27 जून तक लोग मोबाइल नंबर पर पंजीयन करा सकते है. 1 जुलाई से चयन प्रक्रिया चालू की जाएगी. एनएसयूआई प्रवक्ता चयन कार्यक्रम 'बोल छत्तीसगढ़िया बोल' में पंजीयन कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर 7999952703 जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details