Chhattisgarh liquor scam: एमसीबी में NSUI ने पीएम मोदी का पुतला फूंका - एनएसयूआई ने पीएम मोदी का पुतला फूंका
एमसीबी:पूरे छत्तीसगढ़ में अभी शराब घोटाले को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जहां एक ओर भाजपा ईडी के बयान के बाद से ही बघेल सरकार पर हमलावर है. तो दूसरी ओर कांग्रेस लगातार ईडी और केन्द्र सरकार का विरोध करती नजर आ रही है. इस बीच एमसीबी में एनएसयूआई ने पीएम मोदी का पुतला फूंका है. जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को भी ईडी ने प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की थी. लगातार ईडी की कार्रवाई को कांग्रेस, मोदी सरकार की साजिश करार दे रही है. गांधी चौक पर NSUI ने पीएम मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान जमकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये गए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.