Rajnandgaon News: राजनांदगांव में एनएसयूआई ने हवन कुंड में फूंका बृजभूषण का पुतला - भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह
राजनांदगांव: राजनांदगांव में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने पहले यज्ञ कर भाजपा नेताओं के सद्बुद्धि की मांग की. इसके बाद हवन कुंड में ही बृजभूषण शरण सिंह का पुतला फूंक दिया. इसके बाद एसएसयूआई का कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलता फूंकने के बाद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहा, "देश के कई पदक जीत चुके पहलवान आज महीनों से सड़क पर हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं, जिसमें कई नामी खिलाड़ियों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया गया है. देश की जनता बृजभूषण के गिरफ्तारी की मांग कर रही है." बता दें कि दिल्ली में लगातार पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच पुलिस प्रशासन भी पहलवानों के साथ बदसलुकी कर रही है. इसका विरोध पूरे देश में अलग-अलग तरीके से कर बृजभूषण के गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.