छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छह महीने से कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं

ETV Bharat / videos

MCB News: झगराखांड नगर पंचायत में आर्थिक संकट, छह महीने से कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं - Jhagrakhand Nagar Panchayat of MCB

By

Published : Jun 6, 2023, 5:29 PM IST

एमसीबी :जिला के नगर पंचायत झगराखांड में कार्यरत कर्मचारियों को लगभग 6 माह से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. वेतन दिलाने के लिए कर्मचारियों ने कलेक्टर और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव डहरिया को पत्र लिखा है. कर्मचारियों का कहना है कि ''लगभग 6 माह से उनका पेमेंट नहीं मिला है. जिसकी वजह से अब आर्थिक संकट से कर्मचारी जूझ रहे हैं.बच्चों की पढ़ाई से लेकर परिवार के पालन पोषण के साथ राशन लाने में समस्या हो रही है. लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नही है. शिकायती पत्र में कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर सामूहिक रूप से काम के बहिष्कार करने की धमकी भी दी है. कर्मचारियों की माने तो वो वेतन के लिए कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे.वहीं जब झगराखांड सीएमओ से वेतन संबंधित विषय पर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details