Kawardha: ग्राम चरखूरा में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित - ग्राम पंचायत चरखुरा
कवर्धा:पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत चरखुरा में सभी पंचों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए, प्रशासन से निवेदन किया था. पंचों के निवेदन पर आज प्रशासन ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए सम्मेलन बुलाया था. मतदान प्रक्रिया दोपहर को शुरू हुई, जिसमें पीठासीन अधिकारी के रुप में पंडरिया तहसीलदार सुनील पिपरे उपस्थित रहे.
सभी पंचों ने सरपंच के खिलाफ दिया वोट: मतदान में सरपंच के खिलाफ 14 मत पड़े हैं. सभी 14 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जिससे ग्राम पंचायत चरखुरा के सरपंच के खिलाफ अविश्वास पारित हो गया है. इस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरपंच एवं सभी पंच उपस्थित रहे.
पंचायत में मनमानी का लगाया था आरोप: पंचों की शिकायत थी कि, "सरपंच ग्राम पंचायत चरखुरा में अपनी मनमानी कर रहे हैं. साथ ही पंचों के बिना प्रस्ताव और सलाह के कार्य कर लेते हैं. साथ ही सरपंच होने के साथ ही ग्राम के अन्य पदों का लाभ ले रहे हैं." सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर सभी पंचों ने खुशी जताई है.
अविश्वास प्रस्ताव पास होते ही सरपंच का पद ग्राम पंचायत चरखुरा में रिक्त हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके, इसलिए प्रशासन ने पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था वहां पर कर रखी थी.