छत्तीसगढ़

chhattisgarh

तीन गाड़ियों में नक्सलियों ने लगाई आग

ETV Bharat / videos

narayanpur: अंजरेल के स्कूल पारा में नक्सलियों का उत्पात, रोड निर्माण में लगे तीन गाड़ियों को फूंंका

By

Published : Mar 22, 2023, 9:28 PM IST

नारायणपुर:अंजरेल के स्कूल पारा में नक्सलियों ने दिन दहाड़े उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने रोड निर्माण कार्य में लगे तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. जिसमें एक ट्रैक्टर, एक पिकअप सहित मिक्सर मशीन जलकर राख हो गया. खोडगांव अंजरेल माइन्स के स्कूल पारा में बुधवार को सीसी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. अचानक नक्सली यहा आ धमके और आगजनी की. इस कार्रवाई में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. 

मोबाइल टावर को भी लगाई थी आग : 17 मार्च 2023 की रात को नक्सलियों ने नारायणपुर के कुरुशनार सोनपुर मार्ग में एक मोबाइल टावर के सोलर पैनल में आग लगाई थी. नक्सलियों ने मौके पर दो से तीन राउंड फायरिंग भी किया था. हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था. नारायणपुर छत्तीसगढ़ का नक्‍सल प्रभावित जिला है. जहां सरकार विकास के काम कर रही है. दूसरी ओर नक्सली इलाके में अपना खौफ बनाने के लिए हमेशा दहशत फैलाते रहते हैं. 

इस बार भी नक्सलियों ने आगजनी कर लोगों को डराने की कोशिश की है. सुरक्षा बलों का दावा है कि नक्सली विकास कार्यों का लगातार विरोध करते आए हैं. विरोध की वजह से माओवादी इस तरह की आगजनी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details