Narayanpur: चाकू से पिता पर जानलेवा हमला करने वाले बेटे को नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरण्डका
नारायणपुर: हत्या के प्रयास के मामले में नारायणपुर थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. पिता के गले पर छुरी से प्राण घातक हमला कर फरार आरोपी पुत्र को 24 घंटे के भीतर कुकड़ाझोर पुलिस की टीम ने पकड़ा है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है. जहां अदालत ने आरोपी को रिमांड पर भेजा है. पूरा मामला कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरण्डका है.
आरोपी पुत्र को पुलिस ने धर दबोचा: नारायणपुर एसडीओपी लौकेश बंसल ने बताया कि "दिनांक 25 मार्च को रात में फरार आरोपी सखाराम धनेलिया के बारे में सूचना मिलने पर घेराबंदी की गई. थाना कुकडाझोर पुलिस ने टीम गठित कर घटना को अंजाम देने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सखाराम धनेलिया बताया कि उसी ने अपने पिता मीलूराम धनेलिया पर छुरी से जानलेवा हमला किया था. इसके बाद कमरे के सामने दीवार में चाकू को छिपा कर रख दिया था. पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर छुरी बरामद किया है."