Bharatiya Janata Kisan Morcha Protest: नारायणपुर में भारतीय जनता किसान मोर्चा ने अमानक खाद के विरोध में किया कलेक्ट्रेट का घेराव - मिलावटी खाद
नारायणपुर:नारायणपुर में भारतीय जनता किसान मोर्चा की ओर से अमानक खाद के विरोध में प्रदर्शन किया गया. अमानक खाद सहित अन्य मुद्दों को लेकर किसान मोर्चा ने रैली निकाल कलेक्ट्रेट का घेराव किया. हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और किसान रैली में शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान 15 भाजपा पदाधिकारियों ने बोरियों में खाद लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. साथ ही कलेक्टर से मामले की शिकायत की. बता दें कि प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों को रेत मिलावटी खाद देने को लेकर नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शन के दौरान बोरियों में खाद लेकर भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान बैरिकेट्स लगाकर पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शकारियों को रोकने की कोशिश की, जिसमें पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झुमाझटकी भी हुई. भाजपा कार्यकर्ताओ को कलेक्ट्रेट जाने से रोका गया. मौके पर एसडीएम जितेंद्र कुर्रे मौजूद थे. केदार कश्यप ने एसडीएम से कहा कि एक नहीं पांच-पांच चश्मा लगाकर देखिए खाद में कितना मिलावट किया गया है. इस दौरान प्रदरशनकारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला.