Biranpur violence: बिरनपुर हिंसा मामले को लेकर मुस्लिम समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन - राजनांदगांव के मुस्लिम समाज
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दोषियों पर कार्रवाई का विरोध शुरु हो गया है. बुधवार को मुस्लिम समाज के युवकों ने दोषियों पर कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. मुस्लिम समाज के युवकों ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा और घटना की कड़ी निंदा की है.
बिरनपुर में हुए घटना के बाद लगातार प्रदेश भर में इसका विरोध किया जा रहा है. विभिन्न संगठनों द्वारा इसको लेकर कड़ी निंदा की जा रही है. वहीं बुधवार को राजनांदगांव के मुस्लिम समाज के पदाधिकारी और सदस्यों ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. मुस्लिम समाज के युवकों ने बिरनपुर में हुए घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पोगों को आपसी भाईचारा के साथ रहने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की है. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.