murkhadhiraj samman in bilaspur :अनोखा सम्मान समारोह, जीतने वाला होता है मूर्खाधिराज - holi 2023
बिलासपुर : पिछले 30 सालों से होली के दौरान बिलासपुर में एक अनोखा सम्मान दिया जाता है. यह अनोखा सम्मान पाकर व्यक्ति खुद को गौरवान्वित महसूस करता है. लेकिन इस सम्मान को पाने वाले को लोग मूर्ख मानते हैं. इसलिए उन्हें मूर्खाधिराज सम्मान से सम्मानित किया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह सम्मान है या अपमान. लेकिन यह बात सही है कि इस सम्मान को पाने वाला व्यक्ति खुद को गौरवान्वित महसूस करता है.
ये भी पढ़ें-बिलासपुर में गौ काष्ठ से जलाई जाएगी होलिका
कौन करता है आयोजन :बिलासा कला मंच होली के मौके पर प्रतिवर्ष मूर्खाधिराज अभिषेक और हास्य-व्यंग्य सम्मेलन आयोजित करता है. सोमवार को होली दहन की पूर्व संध्या पर बिलासपुर के तिलकराज सलूजा को मूर्खाधिराज के सम्मान से सम्मानित किया गया. 29 वर्ष से लगातार होली दहन की पूर्व संध्या पर आयोजित यह अभिनव आयोजन नगर वासियों के लिए हास्य परिहास के बीच पारिवारिक वातावरण में मूर्खाधिराज का अभिषेक किया जाता है.हास्य, व्यंग्य से लोगों को कवियों ने गुदगुदाते कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. बिलासा कला मंच भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखने प्रयास कर रहा है.