छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Mughal Garden renamed Amrit Udyan: आजादी के अमृत महोत्सव काल में मुगल गार्डन का नाम बदला, अमृत उद्यान की खासियत जानिए - Mughal Garden now Amrit Udyan

By

Published : Jan 28, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

रायपुर/नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन प्रागण में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल गया है. मुगल गार्डन का नाम अब अमृत उद्यान रख दिया गया है. इस बात की जानकारी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह और राष्ट्रपति की डिप्टी प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने दी है. पूरे देश में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. इस जश्न को अमृत महोत्सव नाम दिया गया है. 

राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने क्या कहा: यही वजह है कि इस गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया या है. राष्ट्रपति भवन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि" आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति ने फैसला किया है कि राष्ट्रपति भवन के जितने उद्यान हैं उस सभी उद्यान को अमृत उद्यान का नाम दिया है. इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.  "

राष्ट्रपति की डिप्टी प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने आगे कहा कि" राष्ट्रपति भवन के सभी बगीचों का नाम अमृत उद्यान किया गया है. चूंकि राष्ट्रपति भवन के बगीचों में मुगल गार्डन भी शामिल है. इसलिए उसका नाम भी अमृत उद्यान हो गया है. यह अमृत उद्यान जनता के लिए 31 जनवरी को खुलेगा". इस उद्यान में लोगों को ट्यूलिप प्रजाति के नए नए फूलों के बारे में जानने के अलावा कई तरह की और जानकारियां मिलेंगी. जिससे उद्यानिकी को बढ़ावा मिल सकेगा.

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने क्या कहा: राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने कहा कि " राष्ट्रपति भवन के अंदर जितने गार्डन हैं उसकी कलेक्टिव आइडेंटिटी अमृत उद्यान के तौर पर होगी. राष्ट्रपति भवन के अंदर जितने भी गार्डन हैं उसे अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. यह राष्ट्रपति जी का फैसला है. यह पहले डिस्क्रिप्टिव आइडेंटिटी थी अब यह नई आइडेंटिटी मिल गई है. अमृत उद्यान को ज्यादा से ज्यादा खोला जाएगा. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आएं"

Mughal Garden now Amrit Udyan : मुगल गार्डन का बदला नाम, अब से अमृत उद्यान

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details