Storm in Dantewada दंतेवाड़ा में आंधी तूफान से कई घरों को नुकसान - दंतेवाड़ा में आंधी तूफान से घर टूटे
दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में बीती रात आंधी तूफान से मिट्टी के कई घरों को नुकसान पहुंचा. कई घरों के ऊपर पेड़ गिरने से ग्रामीणों का आशियाना पूरी तरह बिखर गया. बीती रात अचानक तेज आंधी तूफान और बारिश से कई परिवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. घरों की छत उखड़ जाने से घर में रखा सामान, राशन सामग्री पानी में भीग गया. टीकनपाल, गोंगपाल, पालनार , फुलपाड़ कूटेपाल सहित दर्जनों गांव में सैकड़ों मकानों को क्षति पहुंची है. कई जगह बिजली के खंभों पर पेड़ गिर गए जिससे बिजली सप्लाई कई घंटों तक बाधित रही. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नंदलाल मुड़ामी ने संबंधित इलाकों का दौरा किया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. Dantewada weather