छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा में आंधी तूफान

ETV Bharat / videos

Storm in Dantewada दंतेवाड़ा में आंधी तूफान से कई घरों को नुकसान - दंतेवाड़ा में आंधी तूफान से घर टूटे

By

Published : Apr 24, 2023, 4:50 PM IST

दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में बीती रात आंधी तूफान से मिट्टी के कई घरों को नुकसान पहुंचा. कई घरों के ऊपर पेड़ गिरने से ग्रामीणों का आशियाना पूरी तरह बिखर गया. बीती रात अचानक तेज आंधी तूफान और बारिश से कई परिवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. घरों की छत उखड़ जाने से घर में रखा सामान, राशन सामग्री पानी में भीग गया. टीकनपाल, गोंगपाल, पालनार , फुलपाड़ कूटेपाल सहित दर्जनों गांव में सैकड़ों मकानों को क्षति पहुंची है. कई जगह बिजली के खंभों पर पेड़ गिर गए जिससे बिजली सप्लाई कई घंटों तक बाधित रही. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नंदलाल मुड़ामी ने संबंधित इलाकों का दौरा किया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. Dantewada weather
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details