छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सांसद सरोज पांडेय

ETV Bharat / videos

छत्तीसगढ़ लव जिहाद और धर्मांतरण के बारूद पर बैठा: सरोज पांडेय - राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय

By

Published : May 6, 2023, 11:38 PM IST

भिलाई: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय आज भिलाई के वेंकटेश्वर सिनेमा हॉल पहुंची. यहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ द केरला स्टोरी फिल्म को देखा. फिल्म देखने के बाद राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने बताया कि "केरल सहित पूरे देश में लव जिहाद के नाम पर भोली भाली हिंदू बच्चियों को किस तरह से फंसाया जाता है. इस फिल्म में उन सभी विषयों का बारीकी से दर्शाया गया है. सभी बच्चियों को अपने पालकों के साथ इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए"

सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि "द केरला स्टोरी देश की उन भोली भाली बच्चियों की कहानी है. जिन्हें लव जिहाद के नाम पर फंसा कर प्रताड़ित किया जाता है और छत्तीसगढ़ तो लव जिहाद और धर्मांतरण के बारूद पर बैठा है. जहां कभी भी विस्फोट हो सकता है. द केरला स्टोरी केवल केरल की नहीं है. यह स्टोरी बंगाल, छत्तीसगढ़ नहीं पूरे भारत की स्टोरी है. लेकिन मुख्यमंत्री इधर उधर की बात कह कर विषयों पर पर्दा डालते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details