भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सांसद संतोष पांडे के छत्तीसगढ़ी गीत ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का जोश - भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022
कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आज भाजपा पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में छग के पूर्व सीएम के अलावा कई दिग्गज नेता पहुंचे हुए थे. इस दौरान राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे भी पहुंचे हुए थे. जिन्होंने कार्यक्रम के अंतिम संबोधन में छत्तीसगढ़ी गीत गया. जिनके गीत ने जमकर तालियां बटोरी. उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से प्रदेश सरकार पर तंज कसा. इस गीत से भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला. कार्यकर्ता पुरे जोर शोर के साथ चिल्लाने लगे. वहीं यह गीत भी अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल होने लगा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST