छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लंगूर का सिर लोटे में फंसा

ETV Bharat / videos

Monkey Viral Video : बंदर का सिर लोटे के अंदर, देखिए हैरान करने वाला वीडियो - सिहावा के देउर पारा गांव

By

Published : Jun 7, 2023, 9:22 PM IST

धमतरी : सिहावा में एक प्यासे लंगूर की जान पर बन आई. पानी पीने की कोशिश करते हुए लंगूर अजीब मुसीबत में फंस गया. घटना सिहावा के देउर पारा गांव की है. बुधवार की सुबह लंगूरों का दल गांव में आया. भीषण गर्मी के कारण लंगूर प्यासे थे. इस बीच एक ग्रामीण के आंगन में लोटे में पानी रखा था, जिस पर एक लंगूर की नजर पड़ी. लंगूर ने पानी पीने के लिए लोटे में सिर डाला. लंगूर की प्यास तो बुझ गई लेकिन एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई. लोटा लंगूर के सिर में फंस गया. बेचैन लंगूर करीब डेढ़ घण्टे तक उधर उधर भागता रहा. कभी दीवार पर तो कभी पेड़ पर चढ़ जाता. इस बीच स्थानीय लोगों ने और वन विभाग के कर्मचारियों ने काफी कोशिश की. आखिर में किसी तरह कामयाबी मिली. लोटे को लंगूर के सिर से निकाल लिया गया और लंगूर वापस अपने झुंड के साथ आगे बढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details