छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा में विकासखंड स्तरीय पंचायत सम्मेलन

ETV Bharat / videos

Dantewada news: पंचायत सम्मेलन में मितानिनों की समस्याओं पर हुई चर्चा

By

Published : May 17, 2023, 7:13 PM IST

दंतेवाड़ा: बुधवार को मितानिनों की विकासखंड स्तरीय जन संवाद और पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन दंतेश्वरी मंगल भवन में हुआ. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मितानिनों की पंचायत स्तरीय समस्याओं को हल करना था. सम्मेलन में जिले के सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. मितानिनों की समस्याओं का सम्मेलन में तुरंत समाधान किया गया.

"मितानिन बहनों ने पंचायत स्तरीय बहुत सी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के सामने रखा. इन समस्याओं को लेकर हम सभी, बहनों के साथ कलेक्टर से मुलाकात करेंगे. इन समस्याओं को हल कराने का भी हम पूरा प्रयास करेंगे. मितानिन बहनें जिले में विपरीत हालात में अपना काम कर योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाती हैं."-चैतराम आटामी, भाजपा अध्यक्ष

मितानिनों का कहना है कि जिन समस्याओं का हल पंचायत स्तर पर नहीं हो पाता. उन समस्याओं को हम सम्मेलन के माध्यम से अधिकारिओं और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाते हैं. यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि हर पंचायत में रोड, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्या जस की तस बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details