छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम पद पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

ETV Bharat / videos

सीएम पद को लेकर फिर उठी टीएस सिंहदेव के दिल में कसक, कही ये बड़ी बात

By

Published : Mar 31, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 10:52 PM IST

अंबिकापुर: सीएम पद को लेकर टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. सिंहदेव ने कहा कि" मैं आज भी मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखता हूं. मैं पहले भी सीएम बनना चाहता था. मैं क्यों नहीं मुख्यमंत्री बन सकता हूं. सीएम पद की जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभाऊंगा. मुझे मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसको निभाऊंगा. मुझे विधायक की जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभाऊंगा. पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी मिलेगी तो मैं उसको निभाऊंगा. मैं क्यों नहीं सीएम बन सकता हूं. जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलेगी, उसे भी निभाऊंगा. ये पार्टी के दायरे के अंदर की बात है. जब तक मैं कांग्रेस में हूं. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसको निभाऊंगा."

सिंहदेव ने आगे कहा कि" मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहूंगा. मुझे लगता है कि मुझमें कुछ सीमित है, लेकिन कुछ क्षमताएं हैं. मुझे लगता है कि मैं लोगों के संपर्क में हूं. मुझे लगता है कि मैं भी छत्तीसगढ़ के लिये काम कर सकता हूं. तो यदि मौका मिलता है तो मैं क्यों नहीं मुख्यमंत्री बनना चाहता. लेकिन ये जो बात है ये, पार्टी के दायरे के अंदर की बात है. मैंने बताया कि जब हम लोग चुनाव लड़े थे. तो, कोई मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं था. चुनाव के बाद 4 लोगों को दिल्ली बुलाया गया था. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव. चार लोगों को जब दिल्ली बुलाया गया. तब ये बात आई की इनमें से ही, किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. अंततः भूपेश बघेल का नाम फाइनल हुआ. मीडिया में ढाई-ढाई साल की बात चली वो मीडिया में रह गई. बन्द कमरे में क्या हुआ मैं स्वतंत्र नहीं हूं बोलने के लिये. किसी दिन बोलूंगा. मैं जानता हूं आंख से देखा और कान से सुना"

सिंहदेव सीएम पद पर कई बार दे चुके हैं बयान: ऐसा पहली बार नहीं है कि टीएस सिंहदेव ने सीएम पद को लेकर बड़ी बात कही है. इससे पहले भी कई बार टीएस सिंहदेव ने सीएम पद को लेकर बयान दिया है. हर बार सिंहदेव का यह बयान सुर्खयां बनता है. लेकिन इस बार उन्होंने पार्टी के सभी पदों को लेकर एक एक कर अपनी इच्छा जाहिर की है. चुनावी साल में सिंहदेव का यह बयान फिर नया सियासी बखेरा शुरू कर सकता है  

Last Updated : Mar 31, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details