मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे अपने गृह गांव रतनपुर, लोगों ने किया जोरदार स्वागत - मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 23, 2023, 10:47 PM IST
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: विष्णुदेव साय सरकार में मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल शनिवार को अपने गृह गांव रतनपुर पहुंचे. यहां लोगों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ शैली की भव्य झांकी निकाली गई. लोगों ने नाच गाकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का अभिनंदन किया. इस मौके पर श्याम बिहारी जायसवाल के समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला.
परिजनों ने श्याम बिहारी जायसवाल का ऐसे किया स्वागत: परिजनों ने मंत्री बनने के बाद रतनपुर पहुंचे श्याम बिहारी जायसवाल का तिलक लगाकर स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री जी ने अपने सभी समर्थकों का आभार जताया. रतनपुर की जनता भी मंत्री जी से मिलने के लिए आतुर दिखी. लोगों का प्यार देखकर मंत्री जी काफी अभिभूत दिखे. इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ समेत मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में विकास करने की बात कही है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए और यहां के लोगों के लिए हमेशा की तरह समर्पित रहूंगा.
लोगों को श्याम बिहारी जायसवाल से काफी उम्मीदें: लोगों को मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से काफी उम्मीदें हैं. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को काफी अरसे बाद सत्ता में भागीदारी मिली है. लोगों को यहां विकास होने की काफी उम्मीद जगी है. श्याम बिहारी जायसवाल ने चुनाव के समय भी यहां विकास को बड़ा मुद्दा बनाया था.