कवर्धा में गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम, मंत्री रूद्र गुरु ने दिया ये संदेश - मंत्री रूद्र गुरु
कवर्धा के विकासखंड लोहरा के ग्राम गौरझूमर में जिलास्तरीय संत शिरोमणी गुरुघासीदास जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार और पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर सामिल हुई. मंत्री रूद्र गुरु Minister Rudra Guru संत शिरोमणी गुरू समारोह का उद्घाटन कर पूजा अर्चना किए और प्रदेश क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा.मंत्री रूद्र कार्यक्रम मे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि '' गुरु घासीदास के दिखाए सत्य के मार्ग पर चलकर हम प्रदेश को तरक्की के सोपान पर निरंतर ले Minister Rudra Guru praised Ghasidas जाएंगे. उनके विचार और बताए मार्ग वो न केवल व्यक्तिगत आचरण की शुद्धि नही बल्कि अपितु इससे समाज और राष्ट्र की तरक्की की दिशा भी खुलती है. मंत्री ने कहा कि '' गुरु जी की वाणी सबके कल्याण की वाणी थी. किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में नैतिक चेतना की बड़ी भूमिका होती है. गुरू वाणी में इस नैतिक चेतना का सार है. इसके अंतःकरण से पालन करने पर हम यथेष्ठ उद्देश्य को प्राप्त करेंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि सतनाम समाज एकजुट होकर गुरु के बताये रास्ते पर चल रहा है. तेजी से तरक्की कर रहा है.''kawardha latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST