छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का किया स्वागत, रद्द ट्रेनों पर जताई आपत्ति - छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत

By

Published : Dec 11, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का स्वागत किया है. मंत्री ने उसके भारी भरकम किराए पर कड़ा ऐतराज जताते हुए आपत्ति जताई है. वंदे भारत ट्रेन का संचालन रविवार से शुरू हो गई है, लेकिन उसका किराया बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 1075 और अधिकतम 2045 रुपये रखा गया है. खाद्य मंत्री ने इसे आम आदमी की जेब पर डाका करार दिया है. आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय रेलवे बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 5.40 घण्टे में पहुंचाने का दावा करती है और अधिकतम 8.35 घण्टे में वंदे भारत ट्रेन 5.5 घण्टे में पहुंचाने का दावा कर रही है. ऐसा है तो किराया तीन गुना ज्यादा क्यों रखा गया है. केन्द्र सरकार जहां विभिन्न लोकल और अन्य ट्रेनों को बन्द कर भारत की भोली आम जनता की जेब से मोटी रकम वसुलने की योजना बना रही है. मंत्री अमरजीत ने भाजपा से सवाल करते हुए पूछा कि नई ट्रेन की वाहवाही लेने पहुंचे सांसद उस वक्त कहा खोए रहते है जब रातों रात सैंकड़ों ट्रेन रद्द कर दी जाती है. लोग प्लेटफार्म पर सोने को मजबूर होते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details