mcb police solved murder mystery: पारिवारिक रंजिश के चलते हुई युवक की हत्या, पिकनिक मनाने के बहाने बुलाया था नदी किनारे
एमसीबी:एमसीबी के केल्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. मामले में आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. मनेंद्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे ने बताया कि "युवक का शव रामानुजनगर के पास एक गड्डूहा नदी है. वहां पर पड़ होने की सूचना ग्रामीणों ने पूलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु की. तब पुलिस को पता चला कि मृतक शहडोल का रहने वाला है. उसकी उम्र लगभग 22 साल है. जांच में पुलिस को पता चला की तीन आरोपियों ने मिल कर युवक की हत्या की है."
यह है पूरा मामला:दरअसल 1 जनवरी की शाम को ढाबा (रामानुजनगर) के जंगल में गड्डूहा नदी में ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक की लाश देखी. जिसकी सूचना उन्होंने केल्हारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केल्हारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मृतक के शव की शिनाख्त मृतक के बड़े भाई राम मनोहर पाव ने अपने छोटे भाई रामगोपाल पाव के रुप में की. राकेश कुमार कुर्रे एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिऐ मृतक के शव की जांच की गई. जिसके बाद उसका पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पिकनिक मनाने के बहाने की हत्या:डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के मौत का कारण फेफड़े(लंग्स) में पानी भर जाने को बताया गया. लेकिन प्रथम द्रष्टया पुलिस को यह मामला हत्या का लग रहा था. पुलिस ने जिसके बाद इसी दिशा में अपनी जांच शुरू की. वहीं मामले में घटना स्थल के आस पास इलाकों के साथ मृतक के गांव ग्राम रैकोबा जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) में प्रकरण से सम्बंधित लोगों से गहन पूछताछ और विवेचना करने पर पारिवारिक रंजिश की वजह से हत्या होना की बात सामने आई. तीनो आरोपियों ने पारिवारिक रंजिश के चलते 31 दिसंबर को पिकनिक मनाने के बहाने मृतक को घटनास्थल ले गए. जहां उन्होंने अंधेरा होने पर नदी के कम पानी में मृतक को नाक, मुंह, पेट के बल पटक दिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.