Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
एमसीबी: जिले में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने मणिपुर हिंसा और महिलाओं को निर्वस्त्र करने के विरोध में मशाल रैली निकाली. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. मशाल जुलूस स्थानीय पीडब्ल्यूडी से निकालकर जय स्तम्भ चौक में जाकर खत्म हुआ. मणिपुर में हिंसा में मारे गये परिवार के लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
पीएम मोदी से की कार्रवाई करने की मांग: एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव चंदन राय ने कहा, 2 महीने से ज्यादा समय से मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा हो रही है. वहीं दो तीन दिन पहले जो महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है, जिसका पूरे देश में वीडियो वायरल हुआ है. इस वाकये से पूरा देश स्तब्ध है. जो घटनाएं घटी है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. जिसके विरोध में आज मशाल जुलूस मनेंद्रगढ़ में निकाला गया है. हम मांग करते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री, जो विदेशी दौरे में व्यस्त है, लेकिन जो दो महीने से हिंसा मणिपुर में हो रहा है. उस पर एक्शन लें."
"पिछले दो महीने से मणिपुर में जो हिंसा हो रहा है, प्रधानमंत्री वहां जाकर जायजा लें और अपना विदेश दौरे छोड़ें. मणिपुर के मुख्यमंत्री अगर वहां की व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं, तो उनको इस्तीफा देना चाहिए." - स्वपनिल सिन्हा, प्रदेश महासचिव, एनएसयूआई
घटना से पूरा देश शर्मसार: मणिपुर हिसा और दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमाने के मामले ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. देशभर में इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है. मोदी सरकार से इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.