Naked Protest Of Youth: युवाओं के नग्न प्रदर्शन को लेकर भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला - जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़
एमसीबी:राजधानी में युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन का मामला तूल पकड़ रहा है.जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा घटना के विरोध में सीएम भूपेश का पुतला फूंका गया. प्रदर्शन के दौरान भाजयूमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई. पूरा मामला फर्जी जाती प्रमाण पत्र की जांच का है. आरोप लगाया है कि जो जाति प्रमाण पत्र 2020 में जारी किया गया था, उसके अनुरूप कार्य नही किया गया.
भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि "आज जो प्रदर्शन किया गया, वो कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया गया है. एससी एसटी की मांग थी कि 267 प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. उसकी जांच न करके तीन साल से हमारे युवाओ को भटका रहे थे. जिससे मजबूर हो करके एससी एसटी के युवाओं द्वारा नग्न हो कर प्रदर्शन करना पड़ा. उनकी मांग पूरी न करके उनको जेल भेजा जा रहा है. जिसके विरोध में आज युवा मोर्चा के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया."