mcb latest news: मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में बड़ी लापरवाही, रेल ट्रैक पर पैदल चल स्कूल जा रहे बच्चे, गार्जियन बेखबर - मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में बड़ी लापरवाही
मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही mcb latest news है. यहां रेलवे ट्रैक पर स्कूली बच्चे बेधड़क चलते हैं. वह स्कूल जाने के लिए शॉर्ट कट रास्ता तलाशते हैं Big negligence in Manendragarh Bharatpur Chirmiri. इस वजह से रेलवे पटरी को पार करते हैं. स्कूल पहुंचने की जल्दी और कम समय में दूरी तय करने की हड़बड़ी में बच्चे रेल की पटरी को पार करते हैं और रेल की पटरी पर चलने का जोखिम उठाते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं इस मामले में स्टेशन प्रबंधक से बात की गई इस संबंध में तो स्टेशन प्रबंधक का कहना है कि बच्चों को कई बार समझाया गया है. लेकिन वे बात नहीं सुनते हैं. इस मामले में रेलवे ने स्कूल में भी शिकायत की है. लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई हैschool children going school on railway track.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST
TAGGED:
mcb latest news