MCB: तिलोखन जंगल से मिला था महिला का शव, आरोपी एमपी से ऐसे हुआ गिरफ्तार - MCB Kelhari Police arrested murder accused from MP
एमसीबी:जिले के केल्हारी के तिलोखन जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी केल्हारी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के जैतपुर से गिरफ्तार किया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले तिलोखन गांव के जंगल के बीही नाला से एक अज्ञात महिला शव बरामद किया गया था. महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. ग्राम पंचायत तिलोखन के सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दम घुटने से महिला की मौत हुई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को मृतका के परिजनों की जानकारी मिली. पुलिस ने महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया. मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृत महिला का मध्य प्रदेश शहडोल के एक शख्स से अवैध संबंध था. महिला से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.