महापौर एजाज ढेबर की फिसली जुबान, जवानों को बताया नक्सली, वीडियो हो रहा वायरल - aijaz Dhebar
रायपुर:रायपुर महापौर एजाज ढेबर का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महापौर से उनके जन्मदिन के विषय में पूछा जा रहा है. जिस पर महापौर इस साल जन्मदिन ना मनाने की बात कह रहे हैं. महापौर जब जन्मदिन ना मनाने का कारण बताते हैं. तभी उनकी जुबान फिसल जाती है और महापौर कह पड़ते हैं कि 11 नक्सलियों के शहीद होने की वजह से जन्मदिन वह नहीं मना पा रहे हैं. महापौर दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले का जिक्र कर रहे थे. इसी दौरान उनसे ये गलती हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.