जांजगीर चांपा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान शहीदों को किया याद - जांजगीर चांपा में आजादी का अमृत महोत्सव
पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जांजगीर चांपा में पुलिस विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने शिरकत की.कचहरी चौक में शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. विधा सभा अध्यक्ष ने वीर जवानों को सलाम किया और उनके माता पिता की सलाम किया. सुबह से हो रही बारिश के बाद भीआयोजन में जिले भर के शहीद परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया. बेटे की शौर्य गाथा सुनकर उनकी आंखे भर आई. पूरा कार्यक्रम स्थल भारत माता के वीर सपूतों की जयकार से गूंज उठा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST