MCB News: मंगल भवन निर्माण को लेकर एसईसीएल और नगर निगम आमने सामने - SECL and chirmiri Municipal Corporation
एमसीबी: नगर पालिका निगम चिरमिरी 2 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन का निर्माण करा रहा है. जिसको लेकर एसईसीएल और नगर निगम प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति बन गई है.
यह है पूरा मामला:नगर पालिक निगम चिरमिरी प्रशासन डोमन हिल में मंगल भवन का निर्माण करा रहा है. जिसको लेकर एसईसीएल ने आपत्ति दर्ज कराते हुए नगर पालिक निगम कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से काम रोकने के लिए पत्र जारी किया है. वहीं नगर निगम प्रशासन ने एसईसीएल पर इस निर्माण कार्य में बेवजह बाधा ना डालने की नसीहत दी है.
एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि यह जमीन एसईसीएल चिरमिरी ने लीज पर ली है. इसके साथ ही जिस जगह मंगल भवन का निर्माण किया जा रहा है. उसके नीचे कोयले का खनन किया जा चुका है. मंगल भवन जिस जगह पर बन रहा है. वह जगह सुरक्षित नहीं है. यह बात एसईसीएल ने कही है. अब देखने वाली बात होगी कि एसीसीएल प्रबंधक और नगर निगम प्रशासन बीच का रास्ता कैसे निकालता है.