Paddy Planting On Road: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भाजयुमों का अनोखा प्रदर्शन, जर्जर सड़क पर की धान की रोपाई - भरतपुर सोनहत विधानसभा
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के भरतपुर ब्लॉक के ब्लॉक मुख्यालय जनकपुर में जर्जर सड़क को लेकर सोमवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजयुमो की ओर से जर्जर और गड्ढानुमा सड़कों पर धान रोपा कर विरोध प्रदर्शन किया गया. पंचायत सदस्य के नेतृत्व में यहां अनोखा प्रदर्शन हुआ. भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक आदर्श ग्राम जनकपुर में जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह के नेतृत्व में सड़क पर की धान की रोपाई की गई. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां सालों से सड़कों की स्थिति बद से बदतर है. खस्ताहाल सड़कों से निजात दिलाने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन भाजयुमो की ओर से किया गया. बता दें कि जनकपुर ग्राम पंचायत की सड़कें बरसात के दिनों में कीचड़ से भर जाती है. इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. यहां जलभराव की स्थिति है. जनकपुर के सहकारी बैंक के पास सोमवार दोपहर जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकर्ता जुटे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान की रोपाई की. बारिश के दिनों में ये सड़क और भी खराब हो जाता है. यही कारण है कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजयुमो की ओर से ये अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया है.