Jain Monk Murdered In Karnataka: मनेन्द्रगढ़ चिरमीरी भरतपुर में जैन समाज का महाबंद - Mahabandh of Jain society
मनेन्द्रगढ़ चिरमीरी भरतपुर:हाल ही में कर्नाटक में जैन मुनि की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से ही जैन समाज की ओर से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मनेन्द्रगढ़ चिरमीरी भरतपुर में विरोध में जैन समाज ने आज महाबंद का आह्वान किया है. जैन समुदाय के मंदिरों पर हो रहे अवैध कब्जे और जैन सनातनी साधुसाध्वी की सुरक्षा को लेकर जैन कल्याण बोर्ड की गठन की मांग की गई है. मांग को लेकर के जैन समाज ने बंद का आह्वान किया है. बात दें कि जैन महाराज की हत्या व जैन मंदिरों व तीर्थ स्थलों में हो रहे कब्जे के विरोध में मनेंद्रगढ़ में जैन समुदाय की ओर से अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया है. जैन समुदाय ने गुरुवार को मंदिर के पास खड़े होकर के विरोध प्रदर्शन किया. मनेंद्रगढ़ शहर सहित देश भर में इस तरह का विरोध किया गया.