छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर

ETV Bharat / videos

Manendragarh Assembly Seat: मनेंद्रगढ़ में भ्रष्टाचार करने का पूर्व विधायक ने लगाया आरोप, वर्तमान विधायक बोले- मनोरोग विशेषज्ञ से कराएं इलाज - श्याम बिहारी जायसवाल

By

Published : Aug 21, 2023, 9:24 PM IST

एमसीबी:छत्तीसगढ़ में चुनावी हलचल तेज होने लगी है. भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. कुछ ऐसा ही सीन मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर भी देखने को मिल रहा है. यहां के पूर्व विधायक और भाजपा नेता श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्तमान विधायक डाॅ विनय जायसवाल पर क्षेत्र का विकास न करने का आरोप लगाया है. इस्तीफा देकर जनता से माफी मांगने तक की मांग वर्तमान विधायक से कर डाली. इस पर विधायक डाॅ विनय जायसवाल ने भाजपा पर तंज किया और पूर्व विधायक के मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज कराने की सलाह दी. 

विकास कार्य पूरी तरह से रुका हुआ है. केवल पुराने कार्यों में बोर्ड लगाने का काम हुआ है. विनय जायसवाल सिर्फ ठेकेदारी के काम कर रहे हैं. सड़क के ऊपर सड़क बनाकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. स्वेच्छा राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं. चुनाव के लिए कुछ ही माह का समय बचा है. इस्तीफा देकर जनता से क्षमा मांग लें. सुनने में आ रहा है कि अपने क्षेत्र में फेल हुए हैं, इसलिए उनको टिकट भी नहीं मिल रहा है. -श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक, मनेंद्रगढ़

पूर्व विधायक पर बरसे मौजूदा विधायक विनय जायसवाल:विनय जायसवाल ने पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने उन्हें इलाज करवाने की नसीहत दी है. 

पूर्व विधायक अपने पांच साल के कार्यकाल में गरीबों, आदिवासियों का सौ एकड़ जमीन जमीन खरीदने का काम किए हैं. पांच साल में कोई और काम तो किए. अब चुनाव को दो महीने बचे हुए हैं, तब अचानक याद रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है. चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में लोग देख रहे हैं कि काम हुआ है. पंद्रह साल के बाद लोगों को भी काम दिख रहा है. इस तरह की बातें भारतीय जनता पार्टी के लोग करेंगे, मेरी सहानुभूति है. श्याम बिहारी जायसवाल जी चुनाव के पहले रायपुर में मेरे एक मित्र, जो मनोरोग विषेशज्ञ है उनको जाकर दिखा लें. -डॉ विनय जायसवाल, विधायक, मनेंद्रगढ़

भाजपा और कांग्रेस की ओर से मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन पूर्व और वर्तमान विधायक अभी से ही चुनावी दंगल में कूद पड़े हैं. एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details