PM Modi And His Mother Painting :पीएम की सभा में पीएम मोदी और उनकी मां की पेंटिंग लेकर पहुंचा युवक - पीएम मोदी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया
रायपुर:शुक्रवार को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान जनता में पीएम मोदी के प्रति अलग ही प्रेम देखने को मिला. कोई शिवजी का रूप धारण कर पहुंचा. तो कोई पीएम की पेंटिंग लेकर. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पीएम की सभा के दौरान दुर्ग से एक युवक पेंटिंग लेकर पहुंचा. पेंटिंग में पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर थी. इस पेंटिंग में पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन का प्यार झलक रहा था. हालांकि भारी भीड़ के कारण युवक पीएम मोदी से नहीं मिल पाया. लेकिन भीड़ में ही युवक ने कई बार पीएम को वो पेंटिंग दिखाने की कोशिश की. हालांकि पीएम मोदी युवक की बनाई पेंटिंग नहीं देख पाए. युवक का नाम मनीष है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से बनी पेंटिंग भेंट करना चाहता था. वो खुद उनको ये देना चाहता था. हालांकि नहीं दे पाया. उसने कहा कि वो फिर मोदी की सभा में जाएगा और पीएम को पेंटिंग देने की कोशिश करेगा.