makar sankranti 2023: जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में बुजुर्ग महिला का डांस, वीडियो वायरल
जयपुर/रायपुर: मकर संक्रांति की धूम पूरे देश में है. यह हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और भगवान से सुख समृद्धि की कामना करते हैं. मकर संक्रांति को लेकर एक बुजुर्ग महिला के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. जो आओ गोविन्द प्यारा आओ जी,मैं पकड़ू ला चरखी थे तो पतंग उड़ाओ जी,पतंग उड़ाओ जी प्यारा पेच लड़ाओ जी, पतंग उड़ाओ जी प्यारा पेच लड़ाओ जी गाने पर डांस कर रही हैं. यह वीडियो जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग महिला की उम्र 90 साल है जो भगवान गोविंद देवजी की भक्ति में लीन होकर डांस कर रही है. गोविंददेव जी मंदिर को जयपुर के साथ साथ पूरी दुनिया में छोटी काशी के रूप में जाना जाता है. यहां लोग किसी भी शुभ काम से पहले गोविंददेव जी का आशीर्वाद लेने आते हैं. गोविंददेव जी के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद मांगते हैं. बताया जा रहा है कि यह बूढ़ी माता जी मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के गाने पर डांस कर रही है. बुजुर्ग महिला के डांस के अंदाज और जोश को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया है. लोग ताली बजाकर बुजुर्ग महिला को प्रोत्साहित कर रहे हैं और वह आओ गोविन्द प्यारा आओ जी,मैं पकड़ू ला चरखी थे तो पतंग उड़ाओ जी गाने के बोल और धुन पर गजब का डांस कर रहीं हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि गोविंददेव जी का मंदिर पांच हजार साल पुराना है. पांच हजार साल पहले मथुरा नरेश बृजभान जो कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रपौत्र थे. उन्हौने गोविंद देवजी की मूर्ति बनवाई थी. तबसे यह मंदिर देश दुनिया मे विख्यात हो गया. यह बुजुर्ग महिला भगवान श्रीकृष्ण को अपना अराध्य मानकर मकर संक्रांति के मौके पर जो आओ गोविन्द प्यारा आओ जी,मैं पकड़ू ला चरखी थे तो पतंग उड़ाओ जी गाने पर डांस कर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोक इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और वायरल कर रहे हैं.