Bijapur: महिला पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस का कैंडल मार्च - जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर
बीजापुर: दिल्ली में प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग अब तेज हो रही है. जिला महिला कांग्रेस बीजापुर ने महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला. सोमवार की शाम जिला मुख्यालय बीजापुर में कांग्रेस भवन से जयस्तंभ चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग केंद्र की मोदी सरकार से की है.
कैंडल मार्च के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर के साथ विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम और महिला कांग्रेस बीजापुर की अध्यक्ष गीता कमल समेत तमाम कांग्रेसी बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस के कैंडल मार्च में मौजूद रहेय