Kondagaon: कोंडागांव में महावीर जयंती की धूम
कोंडागांव: कोंडागांव में भगवान महावीर की जयंती मनाई गई है. इस कार्यक्रम का नाम भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव दिया गया है. 29 मार्च से यह कार्यक्रम शुरू हुआ था. हर दिन सुबह प्रभात फेरी, प्रवचन, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एक से चार अप्रैल तक, महावीर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया.
इस महोत्सव के अंतिम दिन, चार अप्रैल को एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में गुरुवर जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी और पूज्य गुरुवर श्वेततिलक विजय जी महाराज शामिल हुए. शोभायात्रा ओसवाल भवन से प्रारंभ होकर पूरे शहर में घूमी. उसके बाद ओसवाल भवन में ही इसका समापन हुआ. इस मौके पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं संग, कांग्रेस भवन के समक्ष पंडाल लगाकर जैन समाज की रैली का स्वागत किया. मरकाम ने प्रदेश वासियों को महावीर जयंती की बधाई दी.